दरअसल, संजय दत्त के परिवार के एक करीबी ने बताया था कि बचपन में एक बार संजय के हाथ उनके पिता की लाइसेंस वाली बंदूक लग गयी थी, जिसके बाद उन्होंने खेलते समय गलती से अपनी ही मैड पर गोली चला दी थी, जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी। बाद में उनके परिवार ने मैड का इलाज कराया और इस पुरे मामले को रफा-दफा करवा दिया।
क्या कभी कॉन्डम का विज्ञापन करना चाहेंगे Vijay Deverakonda? इस सवाल पर Karan Johar को मिला ये जवाब
संजय दत्त की गिनती इंडस्ट्री के सफल कलाकारों में की जाती है। उन्होंने अपने करियर में दर्जनों में हिट फिल्में दी हैं। भले ही शुरूआत दौर में संजय दत्त का करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहन से अपने पिता सुनील दत्त की तरह ही अपना नाम बनाया। साथ ही फिल्मफेयर अवार्ड से लेकर ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड भी अपने नाम किए।
बता दें कि संजय दत्त ने 22 साल की उम्र में फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने मुश्किलों से जंग लड़ते हुए आज तक का सफर तय किया। बता दें कि अब वो जल्द ही फिल्म ‘दी गुड महाराजा’ में नजर आने वाले हैं, जो इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। उनके फैंस को अब इस फिल्म का इंतजार है।