उनकी शादी की ख़बरों के बीच अब बॉलीवुड के सितारे भी उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच संजय दत्त ने रणबीर कपूर को शुभकामनाएं देने के साथ साथ एक सलाह भी दे डाली है। एक्टर ने कहा है कि- शादी एक वादा है जो वह एक दूसरे के साथ कर रहे हैं। उन्होंने रणवीर और आलिया को हमेशा साथ रहने और ख़ुशी से आगे बढ़ाने को कहा हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और संजय दत्त की दोस्ती काफ़ी शानदार हैं। यहाँ तक कि रणवीर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनका किरदार भी निभाया था। दोनों एक्टर्स फ़िल्म के अंत में बाबा बोलते हैं गाने में एक साथ दोनों दिखाई भी दे चुके हैं।
इसके अलावा कोरियोग्राफर फ़राह ख़ान ने भी आले को बधाई दी हैं। फ़राह ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें फ़राह ख़ान आलिया और रणवीर को एक साथ वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। फरहा आलिया को बधाई दे रही है जिस पर आलिया शर्माते हुए नज़र आ रही हैं।
दरअसल बता दें कि इस वक़्त आलिया बहार करन जौहर और रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में व्यस्त नज़र आ रही हैं। इस शूट के बीच फ़राह ख़ान ने उन्हें कॉल किया और वीडियो कॉल पर उनसे बात की।