बॉलीवुड

त्रिशला के हाथ लगा मां का खत, लिखा था मरने से पहले…क्या संजय दत्त को माफ करेंगी उनकी बेटी?

लेकिन क्या आप जानते हैं मुश्किल भरे दिनों में संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा ने एक इमोशनल खत लिखा था। वे खत आज भी त्रिशला अपने…

Feb 08, 2018 / 04:08 pm

Riya Jain

sanjay dutt first wife emotional letter

बॅालीवुड की जाने माने एक्टर संजय दत्त की निजी जिंदगी किसी दर्दनाक कहानी से कम नहीं है। वे बीते दिनों में जितना मशहूर अपनी फिल्मों को लेकर हुए थे उससे कही ज्यादा मशहूर वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी थे। संजय दत्त ने जीवन में तीन शादियां की थी। उनकी बीती दो शादियों के बारे में तो सभी जानते हैं, पर उनकी पहली पत्नी को शायद ही कोई जानता होगा।बता दें संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा था। संजय दत्त से उनकी शादी साल 1987 में हुई थी।

शादी के अगले साल ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिनका नाम है-त्रिशाला दत्त।कहा जाता है कि बेटी के जन्म के बाद से ही ऋचा शर्मा की तबीयत खराब होने लगी थी और जब त्रिशाला महज 8 साल की थी तब उनकी मां का देहांत हो गया।

लेकिन क्या आप जानते हैं उन मुश्किल भरे दिनों में ऋचा शर्मा ने एक इमोशनल खत लिखा था। वे खत आज भी त्रिशला अपने साथ रखती हैं।हाल में ही त्रिशला ने अपने सोशल मीडिया पर उस खत की तस्वीर डालते हुए एक इमोश्नल पोस्ट लिखा।

 

trishala dutt and sanjay dutt old photo

इंस्टाग्राम पर इस खत को सांझा करते हुए उन्होंने लिखा की “यह खत मेरी माँ ने उस वक़्त लिखा जब वह मौत के बिल्कुल करीब आ चुकी थी। इसे पढ़ने के बाद मुझे पता चलता है की मुझ में भी लिखने की कला माँ से ही आई हैं। जिंदगी बहुत छोटी है। मैं उन्हें बहुत याद करती हूँ। यह खत तकरीबन 21 साल पुराना है।ऋचा शर्मा की मौत हुई तब त्रिशाला महज 8 साल की थी और वह इन दिनों अपनी माँ को भी बहुत मिस भी करती हैं।

वहीं ऋचा शर्मा ने अपने आखिरी खत में लिखा है “सभी की तरह मैंने भी अपने जीवन की राह चुनी लेकिन मैं एक अंधेरे मोड़ पर खड़ी हूं पता नहीं मुझे दूसरा मौका मिलेगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। भले ही लंबा हो लेकिन मुझे इंतजार तो करना होगा लेकिन अंत क्या होगा, इसका मुझे अभी से पता है, मुझे लेने के लिए फरिश्ते आएंगे और वहां ले जाएंगे, जहां सपने मेरा इंतजार कर रहे हैं, वे बाहें खोलकर मेरा स्वागत करेंगे और मेरा बहुत ख्याल रखेंगे।”

sanjay dutt first wife emotional letter

आपको बता दें 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण ऋचा शर्मा की मौत हो गई थी। इसके 2 साल बाद संजय ने रिया पिल्लै से दूसरी शादी की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / त्रिशला के हाथ लगा मां का खत, लिखा था मरने से पहले…क्या संजय दत्त को माफ करेंगी उनकी बेटी?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.