बॉलीवुड

Sanjay Dutt Film KD-The Devil: संजय दत्त का ‘केडी द डेविल’ से फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- अब टूटेंगे रिकॉर्ड

Sanjay Dutt Film KD-The Devil Poster: संजय दत्त की नई फिल्म ‘केडी द डेविल’ से उनका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

मुंबईJul 29, 2024 / 03:02 pm

Priyanka Dagar

Sanjay Dutt Film KD-The Devil first look

Sanjay Dutt Film KD-The Devil Poster: बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में संजय दत्त की नई फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है। पोस्टर के साथ ही उनका पहला लुक भी रिवील हो गया है। जिसे देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म केडी द डेविल में संजय दत्त एक अनोखा किरदार निभाने वाले हैं। वहीं, संजय दत्त की एक और फिल्म आ रही है जिसका नाम ‘घुड़चढ़ी’ है। वह इस फिल्म को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं और अब नई फिल्म की घोषणा से संजू बाबा के चाहने वाले झूम उठे हैं।

संजय दत्त की नई फिल्म ‘केडी द डेविल’ का पोस्टर आउट (Sanjay Dutt Film KD-The Devil Poster)

संजय दत्त ने खुद सोमवार को अपने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज दिया, उन्होंने अपनी आने वाली सबसे चर्चित पैन इंडिया फिल्म “केडी द डेविल” से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है। इसमें एक्टर की बड़ी-बड़ी दाढ़ी और मूंछें हैं। आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ है और सिर पर पुलिस की टोपी लगाए और हाथ में पुलिस का डंडा लिए खड़े हुए हैं। फिल्म ‘केडी द डेविल’ में संजय दत्त धक देवा नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, रमेश अरविंद, नोरा फतेही, वी रविचंद्रन और ध्रुव सरजा मुख्य किरदारों में होंगे।
यह भी पढ़ें

Birthday Special: रेखा संग रहा अफेयर, बी ग्रेड हीरोइन से की शादी, बन चुकी है जिंदगी पर फिल्म, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

‘केडी द डेविल’ की कहानी 1970 में बैंगलोर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रेम ने किया है। वहीं, ये फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में इसी साल यानी 2024 दिसंबर महीने में रिलीज होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sanjay Dutt Film KD-The Devil: संजय दत्त का ‘केडी द डेविल’ से फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- अब टूटेंगे रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.