महज 0-100 की स्पीड केवल 4.8 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है कि इसके इंटीरियर को खास तौर पर कस्टमर के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है। इस कार में कई ऐसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गये हैं जो आपके हौश उड़ा सकते हैं। कार की रियर सीट्स 19 डिग्री से 45 डिग्री तक रेक्लाइन हो सकती हैं, जिसकी वजह से कर में बैठना आसान हो जाता है।
‘Brahmastra’ के निगेटिव रिव्यूज को लेकर बोले Ayan Mukerji
सेफ्टी के लिहाज से यह सबसे उत्तम कार मानी जाती है इसमें 10 एयरबैग्स दिए हैं जोकि कार में बैठे सभी लोगों को सेफ्टी देते हैं। इसका अंडरबॉडी प्रोटेक्शन किसी भी हाल में गाड़ी के चैंबर या फ्यूल टैंक को नुकसान होने से बचाता है। यह कार 5.5 मीटर लम्बी है और इसलिए इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं होती। इस कार की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
संजय दत्त को हमेशा से ही महंगी गाड़ियों का शौक रहा है। अगर उनकी हाल में ली गई गाड़ी की बात करें तो, उनकी नई मर्सिडीज मेबैक S580 की कीमत ऑन रोड करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, इसकी कीमत का ग्राफ इससे भी ऊपर भी जाता है, लेकि वो तब डिपेंड करता है कि कस्टमर अपनी गाड़ी में किस तरह का कस्टमाइजेशन करवा रहा है।
बता दें कि Mercedes-Maybach के अलावा संजय दत्त के कार्स कलेक्शन में Range Rover LWB Vogue SE, फरारी 599GTB , Rolls-Royce Ghost, Audi A8, Audi R8, Audi Q7, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, मर्सडीज M-Class, लेक्सस LX 470, पोर्शे एसयूवी और टोयोटा लैंड क्रूजर के साथ ही हार्ले डेविडसन की फैट बॉब और डुकाटी मोटरसाइकिल भी शामिल है।