दिल बेचारा सुशांत की आखिरी फिल्म (Sushant last film Dil Bechara) होने के साथ-साथ संजना सांघी की डेब्यू फिल्म (Sanjana Sanghi debut film) भी है। इसलिए उनके लिए ये मूवी बेहद खास है। संजना ने अपना शूटिगं एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मीटू के बारे में बात की। जी न्यूज से बातचीत में संजना ने बताया कि जब सुशांत पर उनको लेकर मीटू के आरोप लगे वो खुद भी हैरान (Sanjana Sanghi talks about Sushant MeToo allegations) थीं। उन्होंने कहा कि जब तक कोई खुद से कोई बात ना कहे, आरोप ना लगाए तब तक उसको लेकर यूं ही कुछ लिख नहीं सकते (Sanjana told fake Sushant MeToo allegations) लेकिन फिर भी ऐसा हुआ। जब संजना से उनके चुप रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जब दो लोग साथ में एक अच्छे बॉन्ड के साथ काम करते हैं तो वो सोचते हैं कि किसी ने अफवाह उड़ाई है (Sanjana Sushant took lightly MeToo allegations) चली जाएगी। शुरुआत में एक दो आर्टिकल आए तो हमने ध्यान नहीं दिया लेकिन जब ये बढ़ता ही चला गया तब परेशानी हुई। मैं और सुशांत बहुत अच्छे दोस्त थे। सुशांत ने कभी कोई भी ऐसी हरकत नहीं की बल्कि वो मुझे इंस्पायर किया करते (Sushant inspired Sanjana Sanghi) थे। जब आर्टिकल्स ज्यादा लिखे गए तब सिर्फ सुशांत ही नहीं बल्कि मैं भी बहुत परेशान हुई।
संजना ने आगे कहा कि सबको लगता है कि इससे अकेले सुशांत को मानसिक तौर पर तनाव हुआ लेकिन उतनी ही परेशान मैं भी (Sanjana Sushant both tensed on MeToo allegations) हुई थी। मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसे गलत बताया। सुशांत ने हमारी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करने को कहे तो मैंने भी कहा हां उसमें मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। उस दौरान हम इस सोच में थे कि लोगों को कैसे भरोसा दिलाए कि ऐसा कुछ कभी भी हुआ ही नहीं है। हालांकि सुशांत पर इन झूठे आरोपों से हमारी दोस्ती या बॉन्डिंग में कोई फर्क नहीं (Sanjana told friendship not changed with Sushant after fake allegations) आया। हम रोज सेट पर उसी तरह मिलते थे।