सानिया वेब सीरीज ‘एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर’ (MTV Nishedh Alone Together) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। ये सीरीज टीबी जैसी घातक बीमारी पर आधारित होगी। सानिया ने बताया कि टीबी की बीमारी भारत में आज भी एक चिंता का विषय बनी हुई है। कम उम्र के लोगों को भी इस बीमारी ने घेर रखा है। जिसको लेकर सानिया इस वेब सीरीज के जरिए जागरुकता का काम करना चाहती हैं। सानिया का मानना है कि वो अपनी वेब सीरीज के माध्यम से एक बड़ा मैसेज दे पाएंगी। यही कारण है कि सानिया ने एक्टिंग करने का मन बनाया।
सानिया ने आगे कहा कि कोरोनावायरस के आने के बाद से देश में टीबी का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। मैं इस वेब सीरीज की कहानी बहुत प्रेरित हुई हूं और लोगों को भी इसकी सच्चाई से अवगत कराना चाहती हूं। वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो एक कपल की लाइफ में टीबी की बीमारी को दिखाया जाएगा। सानिया इस पर विशलेषण करती हुई नजर आएंगी। वेबसीरीज को पांच भागों में बांटा गया है जिसे आप एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध पर देख सकते हैं।