हिंदी फिल्मों से लेकर मलयालम फिल्मों का किया निर्देशन
संगीत सिवन का निधन दिल को झकझोर देने वाला है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के कई सितारें शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। छायाकार संगीत सिवन मलयालम और कई हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके थे। उन्होंने हिट मूवी अपना सपना मनी-मनी, चुरा लिया है तुमने, क्या कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना 2 जैसी कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था।फिल्म डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर संगीत सिवन ने ‘पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट’ से ‘फिल्म एप्रिसिएशन’ कोर्स किया था।