सलमान खान से शादी पर दिया संगीता बिजलानी ने बड़ा बयान (Sangeeta Bijlani React with Salman Khan Wedding)
इस समय सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके घर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी भी पहुंची थी, वहीं, सलमान खान की अब रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी भाईजान के परिवार के साथ नजर आईं। अब इसी बीच संगीता बिजलानी हाल ही में इंडियन आइडल पहुंची है। शो का एक प्रोमो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें संगीता बतौर गैस्ट नजर आईं हैं। ऐसे में एक कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने एक्ट्रेस से सलमान खान संग शादी के कार्ड छपने की सच्चाई के बारे में पूछा तो संगीता उस सवाल के जवाब को इग्नोर नहीं कर पाई। कंटेस्टेंट ने पूछा ‘हमने सुना है कि आप और सलमान सर के शादी के कार्ड छप गए थे?’ ऐसे में संगीता बिजलानी ने बिना डरे जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हां, ये झूठ तो नहीं है।” इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल भी दिखीं। यह भी पढ़ें