बेपर्दा हुईं सना तो लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर सना खान एक्टिव रहती हैं। वह समय-समय पर अपनी फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं। ऐसे में उनकी एक वीडियो पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल सना 15 जनवरी की अपनी एक वीडियो में लोगों को पानी पीने का 6 सही तरीका बता रही हैं। जिसमें से कुछ लोग उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग वीडियो के कमेंट बॉक्स में सना को पर्दा प्रथा को फॉलो करने का रूल्स समझा रहे हैं।
एक यूजर्स ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा, “ …….. पहले चेहरा तो छुपा लो।”
दूसरे यूजर्स ने लिखा, पानी पीने के 7 सुन्नतें हैं। वह है सर ढक कर पीना बाकि तो अपने सब बता दी।
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने बनाई छल्लेदार क्रंची जलेबी, लोगों के मुंह में आया पानी, देखें वीडियो
सना खान ने वीडियो कैप्शन में क्या लिखा
सना खान ने लिखा, “आइए सुन्नत को पुनर्जीवित करें।
अम्र इब्न औफ ने बताया: अल्लाह के दूत, शांति और आशीर्वाद उस पर हो, “जान लो कि जो कोई भी मेरी सुन्नत की परंपरा को पुनर्जीवित करता है, अगर वह मेरे बाद समाप्त हो गई है, तो उसे उन लोगों के समान इनाम मिलेगा जो इस पर अमल करते हैं।”
ये भी पढ़ें: Video: आटे की चक्की चलाती दिखीं शिल्पा शेट्टी, रातोंरात वीडियो वायरल