दरअसल मुंबई में सना की आने वाली वेब सीरीज का ट्रेलर का लॉन्च किया गया। इस मौके पर सना के अलावा दूसरे कलाकार भी मौजूद थे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान सना खुद को नहीं रोक पाईं और रोने लगीं। सना का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। सना को देखते हुए उनके साथ मौजूद गौतमी कपूर ( Gautami Kapoor ) उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है। अभिनेत्री की तारीफ सुन लोग जोरों से तालियां बजाने लगते हैं।
बता दें कि हाल ही में सना खान और उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस ( Melvin Louis ) का ब्रेकअप हो चुका है। जिसके चलते सना काफी परेशान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जब मैंने सुना की छोटी सी लड़कियों के साथ अफेयर कर प्रेगनेंट कर देता है, उनसे पैसा लेता है साथ अपनी स्टूडेंस से फ्लर्ट करता है। ना जाने कैसा टीचर है भगवान तुम्हें सजा देगा। उन्होंने ये भी बताया कि मेलविन ने उन्हें मई-जून के बाद से धोखा देना शुरू कर दिया था। जिसके चलते उन्होंने ब्रेकअप कर लिया।