बॉलीवुड

Sameer ने 3 दिन तक इंस्टाग्राम पर किया था मरने का इशारा, लिखा था- मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया

इमोशनल कर देगा Samir का आखिरी पोस्ट
मशूहर टीवी एक्ट समीर शर्मा (Samir Sharma)ने की आत्महत्याा
अपने घर में छत से लटके मिले

Aug 08, 2020 / 01:35 pm

Pratibha Tripathi

Sameer Sharma last post

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को 2020 में जो श्राप लगा उसकी मार लगातार पूरी इंडस्ट्री पर पड़ रही है। इस वर्ष कई दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए। टीवी की दुनिया के बड़े कलाकार समीर (Sameer Sharma suicide)के खुदकुशी से सभी को बड़ा झटका लगा है। पर समीर (Sameer Sharma passes away) के इंस्टाग्राम पर नज़र डालने पर सुसाइड से पहले समीर ने अपनी परेशानी और अकेलेपन और अनजानी चिंता की ओर अपने पोस्ट से इशारा किया था। विदित हो समीर शर्मा (Sameer Sharma suicide) की बॉडी घर पर पंखे से लटकी मिली थी। समीर गंभीर डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे। टीवी कलाकार समीर के (Sameer Sharma instagram) इंस्टाग्राम पर 27 जुलाई को एक ऐसी पोस्ट डाली गई जो उनके खुदकुशी की ओर इशारा करने वाली थी। पोस्ट की पहली लाइन में था- “मैंने अपनी चिता बनाई और सो गया, और मेरी आग से वह जल गई।”

3 दिन पहले से डिप्रेशन की फोटो कर रहे थे पोस्ट
समीर (Sameer Sharma instagram post) के इंस्टाग्राम पर 27, 28 और 29 जुलाई को जो पोस्ट हुआ उसमें लगातार डिप्रेसिन से जुड़ी तस्वीरें थीं। 27 जुलाई को (Sameer Sharma share pics) शेयर की गई तस्वीर में जो लाइनें लिखीं थीं वे ‘ब्लीडिंग सोल’ पोएट्री के इंस्टाग्राम पेज की शेयर की गईं थीं। समीर (Sameer Sharma share pic)ने उस तस्वीर को खुद ही क्लिक किया था।

एक्टर समीर (Sameer Sharma last post) ने आगे की जो लाइनें लिखीं उसमें शब्द थे,- “मेरे अंदर जो कुछ भी था वह सब उसमें जल गया। मैंने अपने सपनों से जागने के लिए उनका खून कर दिया। अब मेरे सपने चले गए और मैं हूं। मैं राख के साथ जागा और उसमें ही पड़ा था। जो बाकी रह गया था वह मैंने उठा लिया। और उसे एक धारा में छोड़ दिया। अब मैं यह उम्मीद करता हूं कि मेरी राख को इस बार बेहतर सपने मिलेंगे।”

28 और 29 जुलाई की पोस्ट थी पहेली
कई सीरियल में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाले 44 वर्षीय एक्टर समीर ने अपने इंस्टाग्राम पर 28 और 29 जुलाई को समंदर की बिना कैप्शन के तस्वीर शेयर की। तस्वीर के एक किनारे मुंबई की गगनचुंबी इमारतें दिख रही थीं। और अपने अंतिम पोस्ट में उन्होंने एक उड़ता हुआ पंछी, समंदर किनारे टहलता हुआ एक आदमी और खुले आसमान वाली पिक्चर थी। इन तस्वीरों को देख कर अब आशंका जाहिर की जा रही है कि समीर किसी घोर डिप्रेशन में थे जो उनकी आत्महत्या का कारण बना।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sameer ने 3 दिन तक इंस्टाग्राम पर किया था मरने का इशारा, लिखा था- मैंने अपनी चिता बनाई और उस पर सो गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.