‘सैम बहादुर’ भारत में 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। रणबीर कपूर एनिमल के साथ टकराव के बावजूद, विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म भारत में लगभग 1300 सिनेमाघरों में यानी 1800 से 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। सैम बहादुर के लिए एडवांस बुकिंग कई दिन पहले खुल गए और टिकट बिक्री पर प्रतिक्रिया भी अच्छी रही है। शीर्ष 3 राष्ट्रीय श्रृंखलाओं – पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस -में सैम बहादुर गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक लगभग 25,000 टिकट बेच चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैम बहादुर ने 1.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते हुए लगभग 40000 टिकट बेचे थे।
जानिए ‘सैम बहादुर’ की पहले दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद है कि सैम बहादुर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। सैम बहादुर पहले दिन भारत में 6.00 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं रणबीर कपूर की एनिमल की बात करें तो फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद है। इन आंकड़ों के साथ रणबीर कपूर की फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। एक तरफ जहां ‘एनिमल’ की होड़ लगी हुई है वहीं विक्की की फिल्म ‘सैम बहादुर’ अच्छी शुरुआत की है।