14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेलेब्स से अब खेती-बाड़ी करवाएंगे सलमान

सलमान के देसी अंदाज के साथ सेलेब्स से करवाएंगे खेती,"फार्म" रियलिटी शो में देखेंगे जल्द।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Sep 30, 2015

Salman Khan

Salman Khan

मुंबई। बिंग
ह्यूमन थीम से जुड़े सलमान खान अपनी मिट्टी से कितना लगावा रखते है इसका उदाहरण हाल
ही में देखने को मिला। सलमान ने खेती से जुड़े शो को होस्ट करने की इच्छा जाहिर की
है।



"बिग बॉस" और "दस का दम" जैसे अलग फॉर्मेट वाले रियलिटी शो होस्ट करने
वाले सलमान ने अब खेत और मिट्टी की खुशबू की बात करते हुए खेती से जुडे एक रियलिटी
शो को होस्ट करने की बात कही है।




सलमान ने कहा,"मैं एक शो होस्ट करना चाहता
हूं जिसका नाम "फार्म"होगा। इस शो का फॉर्मेट भी "बिग बॉस" जैसा ही होगा लेकिन बहुत
सी चीजें अलगा होगी और सेलेब्रिटिज चार महीनों के लिए खेत में
रहेंगे।"



सलमान के अनुसार इस शो में सभी सेलेब्स खेत में रहकर गाय,भैंस का
दूध निकालना और खेती करना सीखेंगे जिसमें एक किसान उनकी मदद करेगा। इस शो में
एंटरटेंमेंट के साथ-साथ सेलेब्स के जोनर के ऑपोजिट काम होगा,जो उन सब के लिए चेलेंज
होगा। इस अनोखे शो के राइट्स सलमान ले चुके है। अब सलमान को देसी अंदाज में देखने
के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे
है।


ये भी पढ़ें

image