ऐसे में वीडियो को देख कई लोगों का कहना है कि ये सलमान खान (Salman Khan) का हालिया वीडियो है, जिसके जरिए उन्होंने देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।
लॉरेंस बिश्नोई को धमकी वाली बात फर्जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान का यह वीडियो 16 अप्रैल, 2020 का है। दरअसल उस वक्त एक्टर सलमान खान लोगों को ‘कोविड लॉकडाउन’ के नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे थे। तब एक्टर ने लोगों से अपील की थी कि जितना संभव हो, अपने घरों में रहने, बाहर निकलने से पहले हमेशा मास्क लगाने और सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधी हिदायतो का पालन करें। बता दें यह वीडियो सलमान के उसी संदेश का है। जो कुल 8 मिनट 24 सेकंड का है।
.
.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भाईजान की बढ़ाई गई सुरक्षा
बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। जिसके बाद गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा के मुख्य केंद्र में आ गया। ये वहीं गैंगस्टर है जिसने जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमको दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को धमकी दे रहा है। गौरतलब है, बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त में से एक थे। यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ने ऐसे खत्म कराया था सलमान और शाहरुख का झगड़ा