16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद वापस लौटेगा सलमान का किरदार ‘प्रेम’, सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में करने वाले हैं काम…

Sooraj Barjatya अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए वापस salman khan के साथ काम करने के बारे में सोच रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 06, 2019

salman khan work in Sooraj Barjatya next movie

salman khan work in Sooraj Barjatya next movie

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दबंग Salman Khan को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्ममेकर Sooraj Barjatya ने ऐलान कर दिया है कि वह सलमान खान के साथ एक बार फिर काम करने वाले हैं। जी हां, 'Maine Pyar Kiya',' Hum Aapke Hain Kaun', 'Hum Saath Saath Hain' और 'Prem Ratan Dhan Payo' जैसी फिल्मों में सलमान को कास्ट कर चुके सूरज अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए वापस सलमान के साथ काम करने के बारे में सोच रहे हैं।

निर्माता-निर्देशक सूरज ने बताया कि हाल फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म 'हम चार' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के तुरंत बाद वह सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाएंगे।

पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'अभी मेरा पूरा फोकस फिल्म 'हम चार' पर है। इसके बाद मेरा छोटे बेटे अविंश बतौर लेखक और निर्देशक इस साल डेब्यू करेंगे। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इन दोनों चीजों के बाद में सलमान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करुंगा।'

फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए सूरज ने कहा, 'यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा नहीं बल्कि एक पति-पत्नी की कहानी होगी। मैंने फिल्म को लेकर सलमान से आइडिया शेयर कर लिया है।' तो कहा जा सकता है कि एक बार फिर सलमान खान को हम 'प्रेम' वाले उनके मशहूर किरदार में देख पाएंगे।