बॉलीवुड

Bigg Boss 13 हुआ खत्म, जानिए अगले सीजन का कब होगा आगाज़ और सलमान करेंगे होस्ट या नहीं!

अब तक का सबसे हिट सीजन रहा Bigg Boss 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने नाम की। आसिम रियाज (Asim Riaz) पहले रनर अप रहें।

Feb 17, 2020 / 12:11 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: अब तक का सबसे हिट सीजन रहा Bigg Boss 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपने नाम की। आसिम रियाज (Asim Riaz) पहले रनर अप रहें। अब ये सीजन खत्म हो चुका है। वैसे तो अभी तक के सारे सीजन तीन महीने तक ही चले लेकिन इस बार शो की टीआरपी सबसे ऊपर थी। जिसे देखते हुए Bigg Boss 13 को डेढ़ महीने और बढ़ा दिया गया था। हालांकि अब सभी को इंतजार है इसके अगले सीजन का। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कब बिग बॉस 14 शुरू होगा?
अगला सीजन कब शुरू होगा इसके बारे में खुद सलमान खान (Salman Khan) ने बताया दिया था। दरअसल, फिनाले एपिसोड में सलमान ने अपने फैंस से कहा था, ‘अब आप सबसे मुलाकात होगी ठीक सात महीने बाद। जिसका मतलब साफ है कि ‘बिग बॉस 14’ सितंबर के महीने में शुरू हो जाएगा। हालांकि अगले सीजन के कंटेस्टेंट्स के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि शो शुरू होने के करीब एक-डेढ़ महीने पहले कंटेस्टेंट की तलाश की जाती है। इसके अलावा लोगों के मन में ये भी सवाल है कि क्या अगला सीजन सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं ?
खबरे हैं कि सलमान खान अगला सीजन होस्ट नहीं करना चाहते हैं। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो खुद सलमान खान ही बता सकते हैं। आपको बता दें कि Bigg Boss 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने जगह बनाई थी। जिसके बाद पारस दस लाख का बैग उठाकर घर से बाहर आ गए थे और आरती सिंह और रश्मि देसाई टॉप 3 तक नहीं पहुंच पाई थीं। जिसके बाद सिद्धार्थ, आसिम और शहनाज Bigg Boss 13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bigg Boss 13 हुआ खत्म, जानिए अगले सीजन का कब होगा आगाज़ और सलमान करेंगे होस्ट या नहीं!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.