बॉलीवुड

‘सिकंदर’ के सेट पर खतरनाक एक्शन करते दिखे Salman Khan, लीक फोटो देख फैंस का धक-धक करने लगेगा कलेजा

Salman Khan in Sikander Movie: तस्वीर में सलमान जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है।

मुंबईSep 11, 2024 / 02:09 pm

Vikash Singh

Salman Khan Action Scene in Sikander: सलमान और रश्मिका की जोड़ी पर फैंस की नजरें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं। इस बार वह फिल्म ‘सिकंदर’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान पहली बार साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। फैंस दोनों की इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सलमान और रश्मिका का ऑन-स्क्रीन रोमांस पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सलमान खान का एक्शन मोड ऑन, तस्वीरों ने मचाई खलबली

एक्शन मोड में दिखे सलमान, सेट से लीक हुई तस्वीर फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी और सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। लेकिन अब सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है, जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सलमान रेड और ब्लैक कलर की चेक शर्ट पहने हुए जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: बिग बी और भाई अजिताभ के बीच होती थी बहुत लड़ाई, Amitabh Bachchan ने किया बड़ा खुलासा

काजल अग्रवाल की हुई एंट्री, प्रतीक बब्बर निभाएंगे नेगेटिव रोल

फिल्म ‘सिकंदर’ के कास्ट में एक और नाम जुड़ गया है। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस फिल्म में अपनी एंट्री पक्की कर ली है। इसके साथ ही फेमस एक्टर सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रतीक बब्बर इस फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora Father suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, घर की छत से लगाई छलांग

ईद पर होगी धमाकेदार रिलीज

एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। सलमान के फैंस के लिए यह ईद वाकई खास होने वाली है, क्योंकि ‘सिकंदर’ में सलमान का एक्शन अवतार दर्शकों को एक बार फिर दीवाना बनाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की वजह से Malaika के पापा ने किया सुसाइड? ब्रेकअप की खबरों से थे दुखी? जानें सच्चाई

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सिकंदर’ के सेट पर खतरनाक एक्शन करते दिखे Salman Khan, लीक फोटो देख फैंस का धक-धक करने लगेगा कलेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.