Tiger 3 के बाद कभी साथ काम नहीं करेंगे सलमान और कैटरीना!
इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान का फिल्म से जल्द ही पत्ता कट सकता है। हालांकि आमिर खान और सलमान खान की ओर से इन खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।इस बारे में सूत्र ने कहा, ”आमिर ने कुछ समय पहले सलमान को आरएस प्रसन्ना की फिल्म ऑफर की थी, क्योंकि उनका मानना है कि सलमान इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं और वह इसे पर्दे पर इस बखूबी निभा सकते हैं। ऑफर के बाद सलमान ने इस प्रोजेक्ट पर रुचि भी दिखाई थी, लेकिन अब उन्होंने मूल स्पेनिश फिल्म देखने के बाद इसमें कुछ बदलाव का सुझाव दिया है। आमिर और निर्देशक उनके द्वारा मांगे गए परिवर्तनों से खुश नहीं हैं। वहीं सलमान भी फिल्म को लेकर ज्यादा आशावादी नहीं हैं।”
सलमान खान और आमिर खान की कोल्ड वॉर से हर कोई वाकिफ है। 2016 में आईं फिल्म ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ के बाद ये टकराव पैदा हुआ था। आपको याद हो तो 2016 सलमान की ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ रिलीज हुई थी। हालांकि दोनों फिल्म को अलग अलग महीनों में उतारा गया था। ‘सुल्तान’ जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी तो वहीं आमिर की ‘दंगल’ दिसंबर 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन दोनों में जो चीज कॉमन थी वो थी कुश्ती। दोनों ही फिल्में एक ही विष्य पर आधारित थीं। सलमान इस बात से खफा हो गए थे कि उनकी फिल्म के सब्जेक्ट से मिलती-जुलती कहानी पर आमिर ने फिल्म बनाई और रिलीज कर दी। बात तब ज्यादा बढ़ गई जब एक पार्टी के दौरान आमिर ने कुछ ऐसा कह दिया कि सलमान भड़क गए थे।