बॉलीवुड सेलेब्स पीएम केयर्स फंड और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान देने के बाद इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सलमान और शाहरुख जैसे स्टार्स प्रतिदिन हजारों को मजदूरों का पेट भर रहे हैं। इतना ही सलमान खान ने तो हजारों मजदूरों के खाते में कैश भी जमा कराया है।
कोविड वायरस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तमाम सेलेब्रिटिज आगे आ रहे हैं। मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने सवा लाख परिवारों को राशन बांटकर मदद भेजी हैं, जिसका सलमान खान ने स्वागत करते हुए अन्नदान को ऐसा चैलेंज बताया है, जिसे सब लोगों को अपनना चाहिए।
सलमान ने बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान की फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों राशन के समान के बीच खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ सलमान ने लिखा- बाबा और बाबा के बाबा जीशान ने आन बान और शान से एक लाख 25 हजार परिवारों को राशन बांटा है। इस चैलेंज का हिस्सा भी को बनना चाहिए-चैलेंज अन्न दान। करो तो खुद या किसी भरोसेमंद के जरिए।
25 डेली वेज वर्कर्स के खातों में भेजे पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने खुद इंडस्ट्री के 25 हजार डेली वेज वर्कर्स के खातों में रुपए भेजे हैं। हालांकि, सलमान ने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर कहीं नहीं किया। जिन फिल्मी संस्थाओं के जरिए सलमान ने चैरिटी की, उनके पदाधिकारियों की तरफ से इसका खुलासा किया गया है। अब तो उनके पैसे ट्रांसफर कराने का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है।
मार्च में सेल्फ आइसोलेशन की अपील के बाद से ही सलमान पनवेल स्थित अपने फॉर्म हाउस में हैं और वहीं से सभी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। सलमान ने आर्थिक मदद करने के लिए वीडियोज के जरिए लोगों को लॉकडाउन के लिए जागरूक करने का काम भी किया है। फॉर्म हाउस पर रहकर सलमान अपने आस—पास मौजूद गांव वालों की मदद भी कर रहे हैं।