सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी हुई लीक (Salman Khan Film Sikandar Story Leaked)
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का जब से अनाउंसमेंट हुआ है उनके फैंस इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज से पहले ही ‘सिकंदर’ की कहानी सामने आ गई है। बता दें, ‘सिकंदर’ की कहानी अभी तक की रिलीज हुई उनकी सभी फिल्मों से एकदम हटकर होगी। इसके लिए सलमान काफी मेहनत भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान फिल्म में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स खुद ही शूट करने वाले हैं। फिल्म की जो कहानी लीक हुई है इसमें बताया जा रहा है कि सलमान का किरदार एंगर साइड वाला होगा, जो पहले फिल्मों में नहीं देखा गया है। कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि ‘सिकंदर’ राजाओं के परिवार से ताल्लुक रखता है। जिस वजह से उनके बर्ताव में अहंकार और क्रोध आ जाता है। सलमान भी ऐसा ही रोल करते नजर आएंगे। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि सलमान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। यह भी पढ़ें