दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide case ) में सलमान खान का नाम आने से सोशल मीडिया पर सलमान की इमेज काफी ( Sushant Suicide case rui Salman Khan n image ) खराब होती दिखाई दे रही है। लगातार उन्हें सुशांत को मौत के लिए उकसाने का जिम्मेदार ( Salman khan blamed for sushsnt death ) ठहरहाया जा रहा है। फार्महाउस पर खेत में किसान की तरह खेती करने की तस्वीर को देखते हुए यूजर ने सलमान पर निशाना ( Trollers comment on Salman pic ) साधते हुए कहा कि “आप जरा तमीज में रहना सीख जाओ भैया। ये नया हिंस्तुस्तान है यहां आपकी दादागिरी नहीं चेलगी।” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “भाई थोड़ी एक्टिंग भी सीख लो।” वहीं एक ओऱ यूजर सलमान का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि “हाथ पर मिट्टी लगाना भूल गए हैं शायद।” लोगों के बीच सलमान को लेकर सामने आ रहे रिएक्शन काफी हैरान कर देने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल देख ( Fans still angry on salman khan ) साफ देखा जा सकता है कि सुशांत की देहांत के एक महीने बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। जहां एक वक्त ऐसा था जब सलमान खान के नाम से ही लोग सिनेमाघरों ( Salman Khan stardom ) में फिल्म देखने के लिए जाया करते थे। वहीं आज सलमान खान ( Voice raise against salman ) के खिलाफ उठ रही आवाज़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाईजान के स्टारडम पर काफी बुरा असर पड़ रहा है।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant singh rajput suicide case ) की बात करें तो खबरें आ रही हैं कि पुलिस सलमान खान से कोई पूछताछ नहीं ( No one will question Salman Khan ) करेगी। साथ ही इसी मामले को लेकर अब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ( Rajya Sabha MP Subramanian Swamy has written a letter to Prime Minister Narendra Modi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अभिनेता की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।