इधर लाख धमकियों के बावजूद सलमान खान ने भी बड़ा कदम उठा लिया है। हालाँकि सरकार की तरफ से उन्हें वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी दे दी गई है।
धमकियों के बीच सलमान खान ने लिया बड़ा फैसला
बाबा सिद्दीकी के मर्डर कांड के बाद मुंबई में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। सरकार की आलोचना हो रही है। ‘लॉ एंड आर्डर’ पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि इस बीच सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार की तरफ से सलमान खान को वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी दे दी गई है। इधर सलमान खाने ने भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही मौत की धमकियों के बीच बड़ा कदम उठा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाईजान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग करने का फैसला किया है।
शूटिंग छोड़ने की खबर महज एक अफवाह
पिछले दिनों खबर आई थी कि सुरक्षा कारणों की वजह से अभिनेता बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़ सकते हैं। लेकिन ये सब महज अफवाहें थीं। सलमान खान आज वीकेंड का वार के एपिसोड के लिए प्रतियोगियों के साथ शूटिंग करेंगे। शो से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अभिनेता ने कोई ब्रेक नहीं लिया है और हमेशा की तरह शूटिंग जारी रखेंगे।सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों को मार दिया जाएगा: बिश्नोई गैंग
पिछले हफ्ते बाबा सिद्दीकी की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा था कि जो भी सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से जुड़ा होगा, उसे मार दिया जाएगा।गौरतलब है, बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त में से एक थे।