सलमान खान के कुणाल कामरा पर मुकदमा करने से जुड़ी खबरों के बीच जूम की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक,सलमान के एक करीबी दोस्त ने मानहानि केस के बारे में बात करते हुए इसे बकवास बताया। दोस्त ने कहा, “अगर उन्होंने (सलमान खान) अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले सभी लोगों पर मुकदमा कर दिया, तो वह अदालत के अंदर और बाहर होते रहेंगे। तो नहीं, वह इस शख्स (कुणाल कामरा) पर मुकदमा नहीं कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें
आधी रात को Amitabh Bachchan ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, फिर महानायक हो गए ट्रोलOTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
क्लिप में, कुणाल को विवादों में सलमान की भागीदारी और उनके द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ का मजाक उड़ाते हुए देखा गया। क्लिप में कुणाल ने सलमान की मिमिक्री भी की। एक मौके पर उन्होंने कहा, “एक समय था जब कॉमेडियन सलमान खान से डरते थे… हर कोई कहता है कि सलमान के बारे में मजाक मत करो। वह एक महिला को थप्पड़ मार सकते हैं और हम उनके बारे में मजाक नहीं कर सकते?”