अक्षय कुमार बाॅलीवुड के मंहगे एक्टर में सबसे पहले अक्षय कुमार का नाम आता हैं। अक्षय कुमार की हर एक फिल्म सुपरहिट साबित होती हैं। वह बाॅलीवुड में (higest paid) एक्टर की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं। आप यह बात सुनकर हैरान हो जाएंगे की फिल्म सिंड्रेला के लिए एक्टर ने 135 करोड़ रुपए फीस ली हैं।
सलमान खान बाॅलीवुड के मंहगे एक्टर में दूसरा नाम है सलमान खान। सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए भारी भरकम फीस ली थी। सलमान की फैंन फोलोइग भी काफी ज्यादा हैं। उनकी हर एक फिल्म हीट होती हैं। खबरों की माने तो वह इस फिल्म की 130 करोड़ रुपए फीस ली थी।
आमिर खान बाॅलीवुड के मंहगे एक्टर में तीसरा नाम आमिर खान का आता हैं। उनकी हर एक फिल्म बाक्स आफिस पर धमाल मचा देती हैं। वह किसी भी फिल्म को करने के लिए फीस के साथ ही फिल्म की कमाई का 75% हिस्सा अपने पास रखते हैं।यही वजह हैं की वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं।
शाहरुख़ खान बाॅलीवुड के मंहगे एक्टर में चौथे नंबर पर शाहरुख़ खान का नाम आता हैं। वह भी (higest paid) एक्टर की लिस्ट में आते हैं। खबरों की माने तो शाहरुख़ खान फिल्मों की कमाई का 60% हिस्सा अपने पास रखते हैं औऱ साथ ही वह अच्छी खासी फीस भी लोते हैं।
ऋतिक रोशन बाॅलीवुड के मंहगे एक्टर में पांचवे नंबर पर ऋतिक रोशन का नाम आता हैं। ऋतिक रोशन की बात करें तो उनको लेकर भी ऐसी ख़बरें हैं कि फिल्म सुपर 30 और वॉर के प्रॉफिट में से उन्होंने 50-55% तक का हिस्सा लिया था।