‘सुभाष घई ने मुझे चम्मच से मारा, जूते पर यूरिन कर दिया’
दरअसल, यह किस्सा साल 2002 का है जब सलमान की एश्वर्या के साथ मारपीट हुई थी जिसको लेकर उन पर आरोप लगाए गए थे। तब सलमान ने अपनी सफाई में एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्होंने कभी किसी के साथ मारपीट नहीं की है। सलमान ने कहा कि,‘मैं खुद को नुकसान पहुंचा सकता हूं। लेकिन किसी दूसरे को हर्ट नहीं कर सकता।’
जब कटरीना कैफ को छोटी स्कर्ट में देख भड़क पड़े थे सलमान खान, एक्ट्रेस की फिल्म देखना कर दी बंद
साल 2002 में एक इंटव्यू के उन्होने यह स्वीकार भी किया था कि हां एक बार मैने सुभाष घई के साथ हुई अनबन के चलते चांटा मारा था। बाद में उन्होंने फिल्ममेकर से अपने गुस्से के लिए माफी भी मांग ली थी। जब सलमान से पूछा गया कि क्या वजह थी जिसके चलते उन्होंने घई को चांटा मारा, तो एक्टर ने इसका खुलासा करते हुए बताया था ,’कई बार आप अपना आपा खो देते हैं। छोटी से अनबन के दौरान सुभाष घई ने मुझे चम्मच से मारा, फिर मेरे चेहरे के पास प्लेट तोड़ी, इसके बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नही हुआ तो उन्होंने मेरे जूते पर पेशाब कर दिया और मुझे गर्दन से पकड़ा। इस हरकत को देख मैं खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाया, और उन्हें जड़ दिया थप्पड़। अगले दिन मुझे उनसे माफी मांगनी पड़ी।’
पहले सलीम खान और एक घंटे बाद सलमान ने मांगी माफी
इस घटना को लेकर एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने भी अपनी बात रखी थी। घई ने कहा कि उस घटना के दूसरे दिन उन्हें सलमान के पिता सलीम खान का फोन आया। सलीम साहब ने सलमान की तरफ से माफी मांगी और अगले 1 घंटे में सलमान को व्यक्तिगत माफी के लिए उनके घर भेज दिया।
सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर तक, स्मार्ट दिखने के लिए ये स्टार्स करा चुके हैं प्लास्टिक सर्जरी
‘युवराज’ में साथ किया काम
ऐसा नहीं है कि इस घटना के बाद दोनों में दुश्मनी हो गई और एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। इसके कुछ वर्षों बाद सलमान खान ने सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ में काम किया। 2008 में रिलीज इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, जायद खान प्रमुख भूमिकाओं में थे। हालांकि ये फिल्म ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई।