फैंस को ये तस्वीरें इतनी पसंद आ रही है कि उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे वायरल (Viral) कर दिया है। फोटो में अर्पिता बेटे आहिल और बेटी आयत को लिए हुए हैं और दोनों ही उन्हें किस कर रहे हैं। कई सारी तस्वीरों का कोलार्ज बनाकर वीडियो बनाया गया जिसपर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। तीनों के ये परफेक्ट फोटो मां और बच्चे के खूबसूरत रिश्ते को बखूबी दिखा रही है। बता दें कि जब आयत का जन्म हुआ था तो अर्पिता ने लिखा था- इस दुनिया में कुछ भी नहीं है जो मुझे डराता है और एकमात्र कारण यह था कि मुझे पता था कि मेरे पास आप है और आप कभी भी मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। अब आयत को भी ऐसा ही आशीर्वाद दें। ये हाथ भगवान के भेजे हुए हैं। सलमान खान मेरी अद्भुत मां का आभार।
बता दें कि सलमान ने भी भांजी आयत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले। तुम बड़ी होकर हम सभी को गर्व महसूस करवाओ। आप सभी आयत को ढेर सारी दुआएं दें।