लेकिन ईद के मौके को और खास बनाने के लिए सलमान खान (salman khan donates food packets)ने सोमवार को 5000 परिवार के बीच खुशियां बाँटने की कोशिश की। इस अवसर पर फूड किट गरीबों के लिए भेजी गई।
सलमान अपने नेक कामों के बारे में हालांकि खुद अपने मुंह से कभी कुछ नहीं कहते हैं, लेकिन समाज में उनके द्वारा किये जा रहे भलाई के कामों की लंबी फेहरिस्त है।
सलमान के नेक कामों की तारीफ महाराष्ट्र की एक बड़ी राजनीतिक हस्ती राहुल एन कनल ने सोशल मीडिया पर की है, उन्होंने ट्विटर पर बताया कि सलमान खान ने फूड किट ज़रूरतमंदों को दे कर भलाई का काम किया है, साथ में उसकी तस्वीरें भी साझा की। राहुल एन कनल ने ट्विट कर जानकारी दी कि ‘ईद के पवित्र मौके पर सलमान भाई ने 5000 परिवारों में किट के रूप में जो खुशियां बांटी उसके लिए सलमान भाई का आभार।’
ईद मुबारक के मौके पर बांटें गए किट्स में मिल्क के 2 पैकेट्स, जरूरत का सामान, 250 ग्राम मिक्स ड्रायफ्रूट्स, एक पाव सेवई, एक किलो शक्कर दे कर खुशियां बांटी, इसके अलावा ‘Being Haangryy’ के बैनर तले मिनी ट्रकों में मुम्बई के कई इलाकों में घूम घूमकर ईद के किट्स जरूरतमंदों के पास तक पहुंचाए गए हैं, जिसकी हर जगह तरीफ हो रही है।