बॉलीवुड

पठान की रिलीज से पहले आउट हुआ सलमान-शाहरुख का लुक, खुशी से झूम उठे फैंस

Salman Khan-Shahrukh Khan looks: फिल्म पठान की रिलीज से पहले आउट हुआ शाहरुख खान के साथ सलमान खान का लुक। फिल्म पठान में एक्शन करते नजर आएंगे सलमान खान।

Jan 24, 2023 / 02:10 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Salman Khan-Shahrukh Khan Pathaan looks

Salman Khan Pathaan Look: फिल्म पठान में सलमान खान के सीन होने की खबर को लेकर सभी कुछ ना कुछ कयास लगा रहे थे, लेकिन अब फिल्म ‘Pathaan’ के इस नए पोस्टर से यह साफ हो गया है कि शाहरुख खान की फिल्म में सलमान खान जरूर नजर आएंगे। इस पोस्ट को देखकर शाहरुख खान-सलमान खान के फैंस की खुशी से झूम उठे हैं। इस पोस्टर को देखकर फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। फिल्म करण-अर्जुन में शाहरुख और सलमान खान की दमदार केमेस्ट्री को फैंस आज भी नहीं भुला पाएं है, यही वजह है कि फैंस शाहरुख-सलमान की जोड़ी को फिर से एक बार बड़े पर्दे पर एक साथ एक्शन करते हुए देखना चाहते थे। फिल्म ‘पठान’ से फैंस की यह ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी। इस पोस्टर में साफ दिख रहा है कि सलमान खान हाथ में बंदूक लिए शाहरुख खान के साथ एक्शन करते नजर आ रहें हैं। वैसे ऑफिसयली अभी यह पोस्टर जारी नहीं किया गया है, लेकिन शाहरुख-सलमान के एक फैन ने इस पोस्टर को अपनी साइट पर पोस्ट किया है। आपको बता दें कि पठान में सलमान खान का रोल पूरे 20 मिनट का होगा। इन 20 मिनटों में सलमान एक्शन, कैमियो और भी बहुत कुछ करते नजर आएंगे।
https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख ने किया शुक्रिया
सभी का शुक्रिया अदा करते हुए शाहरुख खान ने टिव्ट किया है कि ‘आप सभी का आभार और बहुत सारा प्यार, उनको जिन्होंने फिल्म के कट-आउट बनाए, टी-शर्ट पहनी और उन सभी फैंस का जो फिल्म पठान को सिनेमाघरों तक लेकर आए।’

फैंस की एक्साइटमेंट
शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर बढ़ती जा रही है। कुछ फैंस तो ऐसे हैं जो शाहरुख खान की फिल्म को देखने के लिए इतने बेकरार है कि वह 6 बजे के शो के लिए 4 बजे ही सिनेमाघरों के बाहर जाकर खड़े हो जाएंगे ताकि फिल्म पठान के शुरू होने पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

यह भी पढ़ें

‘बायकॉट पठान’ के बावजूद कल रिलीज हो रही शाहरुख खान की पठान, रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग का अनुमान



https://twitter.com/hashtag/Pathaan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शाहरुख खान को बादशाह इसलिए भी कहते है कि उनकी दीवांगी देश-विदेश हर जगह इस कदर फैली हुई है कि जिसे कोई कंपीट नहीं कर सकता। शाहरुख भी काफी हम्बल है इसलिए वह भी लगातार अपने फैंस के कमेंट्स पर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी बातों का जवाब अलग-अलग अंदाज में दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें

के एल राहुल अथिया शेट्टी की शादी की तस्वीरें, दूल्हा-दुल्हन का शानदार लुक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पठान की रिलीज से पहले आउट हुआ सलमान-शाहरुख का लुक, खुशी से झूम उठे फैंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.