बॉलीवुड

आखिर क्यों Salman Khan ने अपने ही जीजा Aayush Sharma को बताया सेल्फिश?

हाल में सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को सेल्फिश बता रहे हैं, लेकिन इसके पीछे का क्या कारण है?

Jul 15, 2022 / 02:29 pm

Vandana Saini

Salman Khan ने अपने ही जीजा Aayush Sharma को बताया सेल्फिश

बॉलीवुड के दंबर कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘टाइगर 3’, ‘कभी ईद कभी दीलावी’ और ‘किक 2’ जैसी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा वो अपने फैंस के बीच अपनी जबरदस्त बॉडी को लेकर छाए रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जो उनपर अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं. सलमान का एक रिकॉर्ड है जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है और वो ही सलमान खान अपनी हर फिल्म में एक बार शर्टलेस जरूर होते हैं, जिसके चलते सिनेमाघरों में फैंस की तालियों और सीटियों की गूंज सुनाई देती है.
इसके अलावा सलमान खान अपनी दरिया दिल के लिए काफी जाने जाते हैं वो फिल्मी दुनिया से लेकर ऑफस्क्रीन भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं रहते हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने अपने जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को सेल्फिश बताया है. आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के पति हैं. दोनों एक साथ पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) में नजर आए थे. ये बात इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की है.

यह भी पढ़ें

Sidhu Moose Wala ने अपनी जान बचाने के लिए ऑफर किए थे 2 करोड़? आरोपी गोल्डी बराड़ का खुलासा

https://twitter.com/hashtag/kapilsharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ये वीडियो क्लिप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के दौरान की है. शो में दोनों अपनी फिल्म ‘अंतिम’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो में बातचीत के दौरान सलमान कहते हैं कि ‘ये इतना सेलफिश ब्रदर इन लॉ है… इतना सेलफिश है कि बीच में मेरा टाइमिंग दो तीन दिन ऑफ हो गया था, बॉडी को लेकर. अगर मुझे दो- तीन दिन मिल जाता तो… खुद प्रोड्यूसर मैं, लेकिन इसने अपनी बीवी से फोन कराकर बोला है कि उसे कहो कि वो दो दिन आगे न बढ़ाएं, अभी करते हैं’. साथ ही वो कहते हैं कि ‘क्योंकि इन्होंने वॉटर कट, सॉल्ट कट, चावल कट कर रखा था’.
https://twitter.com/hashtag/kapilsharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सलमान खान हंसते हुए आगे कहते हैं कि ‘अब ये पगलैट हो रहे थे और इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था और अप्पन ने सब खा पीकर बॉडी बनाई है’. दरअसल, वीडियो में सलमान खान बॉडी और फिजीक के बारे में बात कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि ‘उन्हें दो तीन दिन और चाहिए था अपने फिजीक पर काम करने के लिए, लेकिन आयुष ने उन्हें वो टाइम भी नहीं दिया, जबकि वो खुद फिल्म क प्रोड्यूसर हैं’. बता दें कि दोनों की ये फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ साल 2021, नवंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ ही आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था और फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान खान थे.

यह भी पढ़ें

‘मुझे छुड़ाने के लिए मोदी जी को देश का सारा पैसा श्रीलंका को देना पड़ेगा..’, Rakhi Sawant को इस बात का लग रहा डर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिर क्यों Salman Khan ने अपने ही जीजा Aayush Sharma को बताया सेल्फिश?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.