सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘उमराव जान’ की जिसमें फारुख शेख ने अपनी उंगलियों में एक फिरोजी पत्थर की अंगूठी पहनी थी, उस अंगूठी के लिए उनके चाहने वाले ने 96 हजार रुपये खर्च किए थे।
फिल्म ‘ओ माई गॉड’ जो अपने समय की ज़बरदस्त फिल्म थी, इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने अभिनय किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार का पहना हुआ सूट 15 लाख रुपयों में बिका था। इन रुपयों को अक्षय ने चैरिटी के लिए डोनेट कर दिया था।
एक स्कार्फ की कीमत ज्यादा से ज्यादा एक हज़ार तक हो सकती है, लेकिन शम्मी कपूर ने फिल्म ‘जंगली’ में जिस स्कार्फ को पहना था उसे उनके फैंस ने 1.56 लाख रुपये में खरीदा था।
प्रियंका चोपड़ा की हॉट पिंक हील्स
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से खास मुकाम हासिल करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने ‘सेव गर्ल’ कैंपेन के लिए जो कि यूनीसेफ का हिस्सा था उसके लिए उन्होंने अपने हॉट पिंक हील्स की नीलामी की थी, इस नीलामी से 2,50,000 रुपये जमा हुए थए, उन्होंने इन रुपयों को ‘सेव गर्ल’ कैंपेन के लिए डोनेट कर दिया था।
देव आनंद की तस्वीर
बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार देव आनंद को चाहने वाले उनके एक फैन ने अपने चहेते कलाकार की 45 तस्वीरों के कलेक्शन के चार लाख रुपये दिए थे।
आमिर खान का बल्ला
आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘लगान’ में आमिर ने जिस बल्ले से बैटिंग की उस बल्ले की नीलामी से एक लाख 56 हजार रुपए जुटाए गए थे, जो बाद में चैरिटी के लिए दान कर दिए गए।
सलमान खान की टॉवेल
सुपर हिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगे’ का एक गाना ‘जवानी फिर न आए’ ज़बरदस्त हिट हुआ था इस गाने में सलमान खान ने एक टॉवेल यूज़ किया था, वही टॉवेल नीलाम करने पर 1.42 लाख इकट्ठा हुआ था। टॉवेल से आए रुपयों को सलमान खान ने स्नेहा फाउंडेशन को डोनेट कर दिया था।