इस गाने को सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने आवाज दिया है। सलमान खान के साथ इस रोमांटिक गाने में तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगी। इस गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।
आपको बता दें, यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। अब देखना ये है कि उनके फैंस को दोनों की जुगलबंदी कैसी लगती है। गाने को लेकर गुरु रंधावा ने कहा- “यूलिया वंतूर के साथ जुगलबंदी करके मैं बहुत उत्साहित हूं। यूलिया जबरदस्त कलाकार हैं, साथ ही गर्मजोशी से भरी इंसान हैं। उनकी आवाज अलग है और गाने को वो अलग ही स्तर पर ले गयी हैं।”
यह भी पढ़े – सुशांत सिंह राजपूत ने बना लिया था बैकअप प्लान, अगर फिल्में मिलनी हो जाती बंद तो ये काम करते एक्टर
आपको बता दें, यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं। अब देखना ये है कि उनके फैंस को दोनों की जुगलबंदी कैसी लगती है। गाने को लेकर गुरु रंधावा ने कहा- “यूलिया वंतूर के साथ जुगलबंदी करके मैं बहुत उत्साहित हूं। यूलिया जबरदस्त कलाकार हैं, साथ ही गर्मजोशी से भरी इंसान हैं। उनकी आवाज अलग है और गाने को वो अलग ही स्तर पर ले गयी हैं।”
यह भी पढ़े – सुशांत सिंह राजपूत ने बना लिया था बैकअप प्लान, अगर फिल्में मिलनी हो जाती बंद तो ये काम करते एक्टर
तो वहीं यूलिया ने कहा- “मैं चला एक ऐसा गाना है, जिसे बहुत प्यार से लिखा गया है और इसमें जज्बात भरे हुए हैं। हम लोगों ने इसमें अपना दिल उड़ेल दिया है, उम्मीद है कि लोगों की रुह को गाना छुएगा।” इस गाने से खुद को जोड़ने के लिए उन्होंने गुरु रंधावा को धन्यवाद कहा कि वो शानदार कलाकार हैं। व्यक्तिगत रूप से और बतौर कलाकार मैं उनकी कद्र करती हूं।
इस गाने में सलमान खान ने अपने लुक को बदला है। सलमान खान टीजर में कभी लंबे बालों में, तो कभी सिख लुक में दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के साथ प्रज्ञा की केमिस्ट्री रिफ्रेशिंग नजर आ रही है। जब झलक ही इतनी दमदार है तो गाना कितना मस्त होगा, इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं। बस अब कल का इंतजार है। और हां, इस गाने को टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े – दीपिका पादुकोण को को-स्टार के साथ किस करता देख रणवीर सिंह को हुई जलन, किया ऐसा कमेंट