उन्होंने कहा, ‘मैं कब से इस दिन का इंतजार कर रही थी, जब एक औरत को खुद अपना कॅरियर चुनने की आजादी मिलती है। अब एक लड़कियां न सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि प्रोडक्शन, फिल्ममेकिंग में भी अपना कॅरियर बना रही हैं। जब मैंने साल 2005 में अपना कॅरियर शुरू किया था तो माहौल काफी अलग था।’
साल 2017 में स्नेहा को autoimmune नाम की बीमारी हो गई थी। लेकिन एक बार फिर वह वापसी कर रही हैं। स्नेहा ने आगे कहा, ‘आज के दौर में न सिर्फ बॅालीवुड बल्कि डिजिटल प्लेटफॅार्म के जरिए भी लोग अच्छा कंटेंट शेयर कर सकते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नेटफ्लिक्स तब से पसंद है जब वह इंडिया में नहीं आया था। भले ही आज फिल्में ग्लैमर पर फोकस करती हों लेकिन डिजिटल प्लेटफॅार्म एक अच्छी कहानी दिखाने का बेहतरीन जरिया है, और मैं इसी के लिए काम कर रही हूं।’