सलमान खान से जब पूछा गया कि इन दिनों फिल्ममेकर्स सीक्वल के लिए परेशान हो रहे हैं और आपने फिल्म का प्रीक्वल लाया है। इसके जवाब में सलमान खान ने कहा कि हमारे पास दबंग 4 की स्क्रिप्ट भी तैयार है। प्रभू देवा द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसम्बर को रिलीज़ की जाने वाली है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सलमान चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर से रोमांस करते दिखेंगे।