scriptसलमान खान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस आई एक्शन मोड में | Salman Khan received bomb threat, police came into action mode | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस आई एक्शन मोड में

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को धमकी मिली है कि उनके घर को बम से उड़ा दिया जाएगा।

Dec 15, 2019 / 03:18 pm

Sunita Adhikari

salman_khan_1.jpg
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को धमकी मिली है कि उनके घर को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह धमकी किसी अंडरवर्ल्ड डॉन ने नहीं बल्कि गाजियाबाद के 16 साल के एक लड़के ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर दी है। धमकी भरी ईमेल देखकर पुलिस एक्शन मोड में आई। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ईमेल 4 दिसंबर को गाजियाबाद से बांद्रा पुलिस को भेजा गया था। इस ईमेल में लड़के ने लिखा-”बांद्रा में गैलेक्सी, सलमान खान के घर पर अगले दो घंटे में ब्लास्ट होगा, रोक सको तो रोक लो।’
View this post on Instagram

Promotions chalu! #Dabangg3 @skfilmsofficial

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

इसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई। सलमान खान (Salman Khan) मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंटमें अपने परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में पुलिस ने फुर्ति दिखाते हुए बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वायड के साथ सलमान के घर पहुंचे। हालांकि उस वक्त सलमान खान घर पर नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने सलीम खान, मां सलमा और बहन अर्पिता को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर पूरे घर की तालाशी ली। तलाशी में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। उसके बाद पुलिस उस लड़के की तलाश में जुटी। जिसमें पता चला कि ईमेल भेजने वाला लड़का 16 साल का है और गाजियाबाद में रहता है।
लोकेशन का पता लगाकर जब पुलिस गाजियाबाद लड़के के घर पहुंची तो उस वक्त वह घर नहीं था, जिसके बाद उसके भाई को पूरे मामले की जानकारी दी गई और उस लड़के को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने का नोटिस दिया। इसके साथ ही लड़के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट बनाई गई। वहीं लड़के को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बरी कर दिया गया। सलमान को लड़के ने धमकी किस वजह से दी अभी इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस आई एक्शन मोड में

ट्रेंडिंग वीडियो