साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘होस्ट को अपनी मर्यादा में रहते हुए बात करनी चाहिए. ना कि इससे परे कुछ भी बोलना चाहिए. मैंने बिग बॉस, ‘दस का दम’ जैसे कई शो होस्ट किए हैं, लेकिन कभी अपनी हदों को नहीं भूला’. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘जब भी मैंने ‘बिग बॉस’ जैसा कोई शो होस्ट करता हूं तो किसी भी कंटेस्टेंट को मेरी बातों से दूख नो हो इसका ध्यान रखता हूं’. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अगर किसी कंटेस्टेंट के साथ साथ कुछ गलत होता है तब मुझे गुस्सा या निराशा होता है मैं तभी बोलता हूं, लेकिन मुझे मेरी सीमाएं पता होती हैं’.
यह भी पढ़ें
Ramayan के ‘राम’ को नहीं मिला था बॉलीवुड में काम, भगवान का किरदार निभाने का एक्टर को चुका पड़ा था बड़ा खमियाजा
वहीं सलमान खान का ये बयान सामने आने के बाद लोग उनके और सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के बीच हुए विवाद का जिक्र कर रहे हैं. दरअसल, साल 2014 में सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच एक बड़ा विवाद हो गया था. उस साल सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे, जिसके दौरान दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई थी. जब अरिजीत स्टेज पर अपना अवार्ड लेने पहुंचे थे तो सलमान ने कथित तौर पर उनके कपड़ों का मजाक बनाया था. सलमान ने कहा था लगता है ‘सोकर सीधे यहीं आ गए हो क्या?’, जिसका जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा था कि ‘आप लोगों ने सुला दिया’. सलमान को उनकी ये बात इतनी बुरी लगी थी कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ (Sultan) से अरिजीत के गाना तक हटवा दिया था, जिसके बाद वो गाना किसी और सिंगर ने गाया था. बता दें कि 94वें ऑस्कर अवॉर्ड में विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस इवेंट को क्रिस रॉक होस्ट कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने विल की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया. ये बात विल को पसंद नहीं आई. उन्होंने अपनी सीट से उठकर आए और क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि बाद में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.