। पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि, फराह और रोहित 1982 में आई अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाने जा रहे है। लेकिन उन्हें क्लासिक फिल्म के रीमेक के लिए राइट्स नहीं मिल पाए। इसलिए अब उन्होंने कहानी को ट्विस्ट करने का फैसला किया है। उन्होंने इसमें कई ऐसे नए एलिमेंट्स जोड़े हैं जिससे यह ऑरिजनल फिल्म की कॉपी न लगे।
‘सत्ते पे सत्ता’ सात भाईयों की कहानी थी। अब इसे बदलकर पांच भाईयों की फिल्म बना दी है। इसमें सबसे बड़े भाई का रोल सलमान को ऑफर किया गया है। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। डेविड धवन ने फराह और रोहित को इसका नाम ‘हम पांच’ रखने का सुझाव दिया है। हालांकि उनको ये पसंद आया है। सलमान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, ‘दबंग 3’ के बाद अब वह ईद 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी हो गए है