बॉलीवुड

सलमान खान की हत्या की चल रही थी साजिश, गुरुग्राम एसटीएफ ने किया खुलासा…बाल-बाल बचे भाईजान

अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। हाल में गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोइ के गुर्गे संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Jun 10, 2018 / 09:45 am

Riya Jain

salman khan murder plan

बॅालीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। हाल में गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोइ के गुर्गे संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एक दिल दहला देने वाली बात पता चली है।

 

संपत नेहरा ने कबूला है कि वो फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रच रहा था ।नेहरा ने बताया कि वो सलमान खान की हत्या के लिए दो दिन तक उसके घर की रैकी भी कर चुका है। साजिश किसी भी तरह से नाकामयाब न हो इसके लिए बकायदा नेहरा घर के आस पास की टोह लेने के साथ-साथ सलमान के आने जाने के समय और सिक्योरिटी की जानकारी भी जुटा रहा था। संपत नेहरा मई के पहले सप्ताह में सलमान के घर की रैकी करने के लिए गया था ।

 

salman khan

पहली बार वह सलमान खान को तब मारना चाहता था सलमान अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर अपने फैन से रुबरु होते हैं। वह फैन बनकर सलमान को मौका मिलते ही मारना चाहता था। इतना ही नही वह सारी जानकारी ले रहा था कि फैन्स और सलमान के बीच कितना फासला है औऱ इस फासले में किस हथियार से गोली दागी जा सकती है इसकी भी जानकारी संपत नेहरा ने जुटाई थी । लेकिन संपत नेहरा अपने इस मनसूबे में कामयाब हो पाता उस से पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे हैदराबाद में पकड़ लिया।

 

https://twitter.com/ANI/status/1005502504124051457?ref_src=twsrc%5Etfw
salman khan

अब बताया जा रहा है कि लॉरेंश विश्नोई की उस धमकी के पीछे गैंगस्टर बिश्नोइ का नाम शामिल है।आपको याद दिल दें यह वही गैंगस्टर है जिसने काला हिरण के शिकार के मामले में सलमान को जान से मरवाने की बात कही थी। संपत नेहरा की दोस्ती लॉरेंस बिश्नोई से जेल मे ही हुई थी जिसके बाद संपत बिश्नोई गैंग से जुडा।फिलहाल संपत नेहरा की गिरफ्तारी से सलमान खान की हत्या की साजिश तो ना कामयाब हो गई है लेकिन इस साजिश में संपत नेहरा के और कौन कौन मददगार थे उनकी जानकारी और तलाश में अब एसटीएफ की टीम लगी हुई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान की हत्या की चल रही थी साजिश, गुरुग्राम एसटीएफ ने किया खुलासा…बाल-बाल बचे भाईजान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.