फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता है. इस फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक हर एक बात लोगों को बेहद भाई है. आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म में को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने बनाया था और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सलमान खान करियर बनाने में इनका कितना बड़ा हाथ है. सलमान खान ने उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से बतौर हीरो अपने करियर की शुरूआत की थी.
यह भी पढ़ें
‘अगर किसी एक्ट्रेस से शादी करनी हुई को माधुरी से ही करेंगे’, इस हद तक पहुंच गई थी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लव स्टोरी
आज हम आपको फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. बताया जाता है कि जब ये फिल्म रिलीज हो चुकी थी और हिट हुई तब डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास काफी फोन आने लगे थे. लोग उनसे शादी की रस्मों के बारे में पूछा करते थे. इस बारे में डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था.उन्होंने बताया था कि ‘जो भी मैंने शादियों में देखा, जूता चुराने से शादी की बाकी रस्मों को, मैंने अपनी फिल्मों में यूज़ किया. मुझे आज भी लोग कॉल करते हैं और पूछते हैं कि ये प्रोग्राम है, हमें इसकी रस्म बता दीजिए. तब मैं उनसे कहता हूं कि मैं पंडित नहीं हूं. इतनी सी बात है कि जो मैंने देखा है, परिवार के साथ खुशी मनाना, साथ में रहना, त्योहार मनाना, वही मैं अपनी फिल्मों में दिखाता हूं’.
बता दें कि जब ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज हुई तो ये मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में भी हुई थी. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाने, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ और दिलीप जोशी जैसे कालाकार भी नज़र आए थे.