राज कुंद्रा की हो सकती है एंट्री
सूत्रों के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 18 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शामिल हो सकते हैं। राज कुंद्रा, जो कि अपने विवादित अतीत की वजह से सुर्खियों में रहे हैं, अब बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यकीनन इस बार का सीजन बेहद धमाकेदार होने वाला है। राज कुंद्रा का नाम बिग बॉस 18 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है।कौन-कौन होंगे बाकी कंटेस्टेंट्स?
राज कुंद्रा के अलावा, इस बार शो में कई और चर्चित चेहरे शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉली चायवाला, पायल मलिक, और स्त्री 2 फेमस सरकटा यानी सुनील कुमार भी इस सीजन का हिस्सा हो सकते हैं। ये सभी नाम दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा रहे हैं और शो के प्रति उनकी दिलचस्पी को और भी बढ़ा रहे हैं।अक्टूबर में हो सकता है प्रीमियर
बिग बॉस 18 की शुरुआत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। इस बार का सीजन पिछली बार से भी ज्यादा मनोरंजक और विवादास्पद हो सकता है, खासकर अगर राज कुंद्रा जैसे विवादित व्यक्तित्व इसमें शामिल होते हैं।सलमान खान का पुराना मजाक
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 15 में, जब राज कुंद्रा की साली स्मिता शेट्टी शो का हिस्सा बनी थीं, तो सलमान खान ने राज कुंद्रा का मजाक उड़ाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि राज कुंद्रा इस बार खुद शो में शामिल होते हैं या नहीं। निष्कर्ष: बिग बॉस 18 की संभावित कंटेस्टेंट्स लिस्ट ने पहले से ही लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। खासतौर पर राज कुंद्रा की एंट्री की खबरें इस सीजन को और भी रोमांचक बना सकती हैं। अब दर्शकों को बस अक्टूबर का इंतजार है, जब शो का पर्दा उठेगा और सच्चाई सामने आएगी।