बॉलीवुड

सुपरकार के इंजन से बनी लग्जरी Bugatti घड़ी दिखाते नजर आए Salman Khan, कीमत इतनी की आम आदमी खरीद ले कई घर

Salman Khan Bugatti Watch: सलमान खान की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी चमचमाती बुगाटी शिरॉन टूरबिलियन रोज गोल्ड घड़ी दिखा रहे हैं।

मुंबईAug 28, 2024 / 03:01 pm

Gausiya Bano

सलमान खान की लग्जरी वॉच

Salman Khan Bugatti Watch: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फैशल और लग्जरी के मामले ट्रेंडसेटर रहे हैं। अब एक्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान अपनी चमचमाती बुगाटी शिरॉन टूरबिलियन रोज गोल्ड (Bugatti Chiron Tourbillon Rose Gold Watch) घड़ी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान के साथ इस फोटो में यह घड़ी बनाने वाले ब्रांड जैकब एंड कंपनी के CEO जैकब अरबो हैं। इस फोटो के साथ सलमान और जैकब ने अपने पार्टनरशिप की शुरुआत का भी ऐलान किया है।

क्या है इस घड़ी की कीमत?

वायरल फोटो में सलमान की कलाई पर जो घड़ी है वह बुगाटी शिरॉन टूरबिलियन रोज गोल्ड है, जिसकी कीमत 4,01,00,000 करोड़ (4 करोड़) रुपए है। इतने पैसों में एक आम आदमी कई घर बना सकता है। यह घड़ी ट्रांसपेरेंट है और ब्लू और रोज गोल्डन कलर में है, जो इसे यूनिक बनाता है।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 Update: सलमान खान की Ex सोमी अली ने किया खुलासा, बोलीं- मैं स्क्रिप्टेड शो में दिखना…

क्या है इस घड़ी की खासियत?

सलमान खान की बुगाटी घड़ी की खास बात यह है कि इसमें दुनिया की सबसे मंहगी सुपरकारों में शामिल बुगाटी शिरॉन का इंजन लगा हुआ है। घड़ी में इसके इंजन का मिनिएचर वर्जन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे देखा भी जा सकता है क्योंकि यह ट्रांसपेरेंट है। इसके इंजन में लगी मोटर को एक्टिवेट करने पर आप इसमें होने वाले मूवमेंट को भी देख सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुपरकार के इंजन से बनी लग्जरी Bugatti घड़ी दिखाते नजर आए Salman Khan, कीमत इतनी की आम आदमी खरीद ले कई घर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.