scriptमौत के बाद अब्दुल्ला और सलमान का पुराना वीडियो हुआ वायरल, 122 किलो के भांजे को कंधे पर दबंग खान ने उठाया था | salman khan lift his cousin abdullah khan video viral after his death | Patrika News
बॉलीवुड

मौत के बाद अब्दुल्ला और सलमान का पुराना वीडियो हुआ वायरल, 122 किलो के भांजे को कंधे पर दबंग खान ने उठाया था

सलमान (Salman Khan) का भांजे अब्दुल्ला के साथ पुराना वीडियो आया सामने
सलमान ने 122 किलो के अबदुल्ला (Abdullah Khan) को कंधे पर उठाया था
फेफड़ों में संक्रमण के कारण अब्दुल्ला खान की हुई मौत

Mar 31, 2020 / 12:56 pm

Neha Gupta

salman.jpg

नई दिल्ली | एक तरफ देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और दूसरी तरफ सलमान खान (Salman Khan) के लिए ये घड़ी बेहद दुखभरी साबित हो रही है। उनके भतीजे अब्दुल्लाह खान (Abdullah Khan) का निधन हो गया है जिसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स शोक प्रकट कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान और भांजे अब्दुल्ला का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपने 122 किलो वजन वाले भांजे अब्दुल्ला को उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/beingstrongind?ref_src=twsrc%5Etfw

सलमान खान ने ये वीडियो 2019 जून में पोस्ट की थी। उस वक्त फिल्म दबंग 3 की शूटिंग चल रही थी। सलमान अपने भांजे को बड़ी ही आसानी से उठाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि अब्दुल्ला एक बॉडी बिल्डर भी थे। इस वीडियो के साथ अब्दुल्ला ने एक बढ़िया कैप्शन भी लिखा था- वीडियो को किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं बेहद हल्का हूं सिर्फ 122 किलो का।

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1244698696652148737?ref_src=twsrc%5Etfw

सलमान का अपने भांजे अब्दुल्ला के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड था, उन्होंने अपनी बॉडी बिल्डिंग भांजे के साथ ही शुरू की थी। वो अक्सर अब्दुल्ला के साथ अपने वर्कआउट्स वीडियोज शेयर करते रहते थे। इसके अलावा अब्दुल्ला मामा के साथ बीइंग स्ट्रॉन्ग और रियल स्ट्रॉन्ग कॉन्सेप्ट में भी शामिल थे। अब्दुल्ला के निधन के बाद कई स्टार्स दुख प्रकट कर रहे हैं। बता दें कि अब्दुल्ला के फेफड़ों में संक्रमण था जिसको लेकर उन्हें दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मौत के बाद अब्दुल्ला और सलमान का पुराना वीडियो हुआ वायरल, 122 किलो के भांजे को कंधे पर दबंग खान ने उठाया था

ट्रेंडिंग वीडियो