बॉलीवुड

Tiger 3: टाइगर फ्रेंचाइजी का होने जा रहा THE END! सलमान की छुट्टी, जानिए कौन लेगा उनकी जगह

Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की जोया यानी कैटरीना कैफ ने अपने किरदार पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।

Dec 20, 2023 / 12:15 pm

Kirti Soni

Tiger 3: सलमान खान यश राज स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों के पहले हीरो हैं।पहली फिल्म एक था टाइगर जो साल 2012 में रिलीज हुई थी।इसके बाद सलमान खान टाइगर जिंदा है लेकर आए हैं। भाईजान की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है। टाइगर 3 में सलमान खान की एक्टिंग को काफी कमजोर बताया गया है।
कैटरीना का नया रोल क्या है
फिल्म में भाईजान के मुकाबले कैटरीना कैफ की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। अब टाइगर 3 की जोया यानी कैटरीना कैफ ने अपने किरदार पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मफेयर के अनुसार नवीनतम रिपोर्टों से पता चलता है कि कैटरीना को टाइगर फ्रैंचाइजी के अपने किरदार जोया पर एक स्पिन-ऑफ में दिलचस्पी है। सलमान खान इसको लेकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सलमान-कैटरीना के UNCUT सीन के साथ ‘टाइगर 3’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

https://youtu.be/XBPVDcNA5C4
स्पिन-ऑफ के बारे में सलमान?
न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए सलमान ने कहा, “क्यों नहीं? लेकिन टाइगर के बिना जोया वाकई अधूरी होगी। इसलिए, टाइगर को वहां रहना होगा और दिन और क्लाइमेक्स को बचाना होगा, भले ही वह फिल्म की पूरी लंबाई के दौरान वहां न हो, टाइगर का एक परिचय दृश्य जहां वह कहीं और एक एक्शन सीक्वेंस कर रहा है, एक टेलीफोन कॉल जिसमें वह और इंटरवल के करीब एक हुक आवश्यक और महत्वपूर्ण होगा, मैं टाइगर को क्लाइमेक्स दृश्य में उतरते हुए भी देखना चाहूंगा जहां ज़ोया को एक मिशन पूरा करने में मदद की ज़रूरत है। टाइगर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह और जोया टास्क पूरा करें। टाइगर और जोया एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं और ज़ोया के साथ मैं और जोया मेरे बिना अधूरा महसूस करेंगे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger 3: टाइगर फ्रेंचाइजी का होने जा रहा THE END! सलमान की छुट्टी, जानिए कौन लेगा उनकी जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.