scriptबॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने जब कटरीना कैफ का पकड़ा हाथ, दिया ये रिएक्शन | salman khan katrina kaif dance dabangg-3 | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने जब कटरीना कैफ का पकड़ा हाथ, दिया ये रिएक्शन

सलमान खान अपकमिंग मूवी दबंग-3 में नजर आएंगेफिल्म दबंग-3 आने वाले 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है

Nov 15, 2019 / 05:34 pm

Pratibha Tripathi

salman_kat.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक ऐसे स्टार है जिन्हें हर बड़ी अभिनेत्रियां दिल देने को तैयार रहती है। उन्हीं में से एक हैं कैटरिना जो भले ही उनसे दूर रहें लेकिन मन ही मन उनके नजदीक आने की कोशिश भी करती है । जैसा कि इस गाने के दौरान देखने को मिला। अभी हाल ही में सलमान खाने ने एक टूर के दौरान ‘दिल दिया गल्लां’ गाने पर डांस किया और वो हुए कटरीना कैफ के करीब आकर उनका हाथ थामकर डांस करने लगते हैं। जिस पर कटरीना भी इस दौरान सलमान खान का पूरा साथ देती हैं और उनके चेहरे पर हल्की-सी मुस्कुराहट बनी रहती है।

View this post on Instagram

Dil diyan galla Event conceptualised, scripted and managed by @sohailkhanofficial entertainment and #JAEvents. @jordy_patel @aadu_adil @beingsalmankhan @katrinakaif @jacquelinef143 @gururandhawa @aslisona @shahdaisy @prabhudheva73 @aayushsharma @imkamaalkhan @manieshpaul @beingmudassarkhan @sanjayshettyofficial @Algorythma @cocacolaarena @GMCArabia @SplashFashions @HayatVacations @City1016 @KhaleejTimes @ZeeTVMiddleEast @SafariMallsharjah @ZeeAflamMiddleEast @ZeeAlwanTV @ZEE5 @AddressDowntown @bookmyshowuae @thejaevents #dabanggtour #salmankhan #bollywood #celebrity #entertainment #sonakshisinha #katrinakaif #jacquelinefernandez #daisyshah #aayushsharma #prabhudeva #manieshpaul #gururandhawa

A post shared by JA Events (@thejaevents) on

बता दें कि टाइगर जिंदा है फिल्म में सलमान खान और कटरीना ने एक साथ काम किया है। वहीं दिल दिया गल्लां गाने पर सलमान खान और कटरीना कैफ के लाइव परफॉर्मेंस को देख लोगों ने काफी तालियां सीटियां बजाई थीं।
इस डांस के दौरान सलमान खान और कटरीना कैफ की खूबसूरत बॉन्डिंग भी देखी गई थी। सलमान खान ने इस दौरान ब्लैक रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी तो वहीं कटरीना कैफ ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने जब कटरीना कैफ का पकड़ा हाथ, दिया ये रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो