दरअसल टीम ने तुर्की में शूटिंग पूरी कर ली है और इस पल का जश्न मनाने के लिए रैप अप पार्टी की गई। इस दौरान सलमान खान के अपने आइकॉनिक गाने ‘जीने के है चार दिन’ पर डांस किया। जिसका वीडियो अब ट्रेंड कर रहा है। सलमान के इस डांस वीडियो पर ट्विटर हैंडल में लिखा गया है, “मेगास्टार #SalmanKhan #Cappadocia # Tiger3 (टर्की) शेड्यूल की रैप अप पार्टी में आइकॉनिक ‘जीने के है चार दिन गाने’ पर डांस।
वीडियो में सलमान काले रंग की लैदर की जैकेट और टोपी पहने नजर आ रहे हैं। सलमान नाच रहे हैं जबकि अन्य उनके लिए ताली बजा रहे हैं। वहीं, सलमान भी एकदम मग्न होकर डांस कर रहे हैं।