सलमान ने कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
सलमान खान फिल्म्स यानी SKF की ओर से बयान जारी हुआ है। इसमें कहा गया है, ”हम एकदम साफ करना चाहते हैं कि ना तो सलमान खान और ना ही उनका प्रोडक्शन हाउस SKF फिलहाल किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी किसी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। साफ कर दें कि कोई भी गलत तरह से सलमान खान या SKF के नाम का इस्तेमाल करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
सलमान के नाम पर लिए जा रहे थे ऑडिशन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्म्स के नाम से स्ट्रलिंग एक्टर्स को मेल और मैसेज भेजे जा रहे थे। कुछ से ऑडिशन के लिए बुलाने के भी वादे किए गए। इसकी जानकारी होने पर SKF की ओर से ये सफाई दी गई है। सलमान ने 12 साल पहले 2011 में SKF बनाया था। उनके प्रोडक्शन हाउस में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’, ‘दबंग 3’, ‘किसी का भाई किसी की जान” जैसी फिल्में बनी हैं।