बॉलीवुड

जब टीवी के ‘अशोक सम्राट’ की सैलरी सुन चौंक गए थे Salman Khan, एक फोन कर कराया था सैलरी में इजाफा

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ निगम ( Siddharth Nigam ) ने किया बड़ा खुलासा
अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) ने एक फोन पर बढ़ाई थी एक्टर की सैलरी
कई सुपरहिट शोज़ कर चुके हैं सिद्धार्थ

Jan 30, 2021 / 07:10 pm

Shweta Dhobhal

Salman Khan Increased Actor Siddharth Nigam Salary On The Phone

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जितना अपनी फिल्मों और विवादों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उतना ही वह अपने बड़े दिल की वजह से भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। उनका यही अंदाज उनके फैंस को उनसे और भी प्यार करने पर मजबूर कर देता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर सलमान खान और टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे सलमान ने एक फोन कॉल पर अभिनेता की फीस को बढ़ा दिया था। जिसका इंतजार वह काफी लंबे समय से कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

लग्जरी कार में बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे Shahrukh Khan, ‘पठान’ लुक को छिपाने की कर रहे थे कोशिश

 

दरअसल, इस बात की जानकारी खुद अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने अपने इंटरव्यू के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वह जब मोस्ट पॉपुलर शो अशोक सम्राट में काम कर रहे थे। तब एक साल तक उनकी सैलरी में कोई इजाफा नहीं किया गया था और उसी दौरान वह फिल्म कर्जत की भी शूटिंग कर रहे थे। दिलचस्प बात यह हुई कि सलमान खान भी अपने किसी प्रोजेक्ट पर वहीं काम कर रहे थे। ऐसे में सलमान और सिद्धार्थ एक ही जिम में एक्सरसाइज करने लगे और दोनों ने बातचीत हुई। बातों ही बातों में जब सलमान ने सिद्धार्थ से उनकी डे सैलरी पूछी तो वह सुनकर काफी हैरान हो गए।

Siddharth Nigam And Salman Khan

सिद्धार्थ ने आगे बताया कि सलमान को उनकी सैलरी बहुत ही कम लगी। तभी सलमान ने एक फोन मिलाया और उनकी सैलरी को बढ़ा दिया। आपको बता दें बहुत छोटी सी ही उम्र से सिद्धार्थ इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उनके पिता नहीं है। शोज़ की बात करें तो उन्होंने महाकुंभ, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, झलक दिखला जा, पेशवा बाजीराव, चंद्र नंदिनी, कुछ स्माइल हो जाए विद आलिया जैसे शोज़ किए हैं तो वो धूम 3 और मुन्ना माइकल में भी नज़र आ चुके हैं। धूम 3 में वो आमिर खान के बचपन के रोल में नज़र आए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब टीवी के ‘अशोक सम्राट’ की सैलरी सुन चौंक गए थे Salman Khan, एक फोन कर कराया था सैलरी में इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.