‘रेस 4’ में सलमान खान के शामिल होने को लेकर निर्माता ने क्या कहा?
‘रेस’ फ्रेंचाइजी ने सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है। अब फिल्म निर्माता रमेश तौरानी ने मीडिया से बात करते हुए ‘रेस 4’ की वापसी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “रेस 4 के लिए स्क्रिप्ट तैयार हो गई है, हम जल्द ही इसकी कास्टिंग का ऐलान करेंगे। इस फिल्म में नए कलाकार होंगे। हालांकि, सलमान खान इसका हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।” रमेश तौरानी ने आगे बताया कि ‘रेस 4’ की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। रमेश तौरानी की कास्टिंग वाली बात ने दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया है। उन्होंने खुलकर नहीं बताया कि सलमान खान ‘रेस 4’ का हिस्सा होंगे या नहीं। हालांकि, यह बात तो तय है कि बाकी के कलाकार नए होंगे, जिसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी। फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।