सीपी ऑफिस के लॉक-अप में पहुंची सीआईडी की टीम
सोशल मीडिया पर आरोपी अनुज थापन की सीपी ऑफिस के लॉकअप में सुसाइड की खबर आग की तरह गई। मीडिया रिपोर्ट्स मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी अनुज थापन ने अपने लॉकअप के टॉयलेट की खिड़की में चादर को फंसाया और पास में रखी बाल्टी पर खड़ा होकर फांसी लगाई। सीसीटीवी के माध्यम से जब गार्ड को लगा आरोपी लॉकअप दिखाई नहीं दे रहा है तो वह वहां पहुंचा। उसने फंदे पर आरोपी अनुज थापन को झूलता दिखा। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अब खबर है कि सुसाइड मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। सीपी ऑफिस के लॉकअप में सीआईडी टीम जांच में जुट गई है।
अब खबर है कि सुसाइड मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। सीपी ऑफिस के लॉकअप में सीआईडी टीम जांच में जुट गई है।