हाल ही रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ यानी ‘बिग बॉस 2020’ का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें सलमान अपने पनवेल फार्म हाउस पर धान उगाते और ट्रैक्टर चलाते दिखे। वहीं अब उनकी पोछा लगाते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर ‘बिग बॉस 2020’ आने वाले प्रोमो से है। इस तस्वीर को देख एक यूजर ने लिखा, ‘शादी नहीं करोगे तो यही करना पड़ेगा।’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘यही बचा था अब।’ बता दें कि इस बार शो का हिस्सा बनने के लिए जिन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है, उनमें अक्षय कुमार की पहली को-स्टार शांतिप्रिया, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, विवियन डीसेना, राजीव सेन, शिरीन मिर्ज़ा और ‘हमारी बहू सिल्क फेम’ जान खान का नाम सामने आ रहा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल में काम करने जा रही है। जैकलीन फर्नांडीस का 11 अगस्त को जन्मदिन था। इस खास मौके पर जैकलीन को फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की तरफ से एक बड़ा सरप्राइज मिला है। जैकलीन को ‘किक 2’ में सलमान खान के अपोजिट साइन कर लिया गया है। साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी साझा की गयी। ट्वीट में लिखा है गया है, ‘जैकलीन फर्नांडीस के जन्मदिन पर बहुत मजा आया क्योंकि साजिद नाडियाडवाला ने सुबह 4 बजे ‘किक 2′ की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है। वर्दा नाडियाडवाला, इस बड़ी ख़बर के लिए शुक्रिया। नाडियाडवाला ग्रैंडसन का परिवार सलमान और जैकलीन को किक करते हुए देखने के लिए बेताब है।’ जैकलीन ने जवाब में लिखा, ‘किक 2 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार।’